रिर्पोट : सचिन सिंह चौहान
आगरा : Ganpati Visarjan 2023 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल शाम 6:00 बजे आगरा के पोहिया घाट यमुना नदी मै गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया । इस हादसे में पाँच युवक याम्मुना नदी मै डूब गए थे जिसमे से दो युवको को सुकुशल निकला गया था । हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत डीएम साहब और एसडीएम पुलिस फाॅर्स के साथ पहुंचे ।

गोताखोरों की मदद से तीनो शवों की तलाश शुरु की गोताखोरों ने तीन शवों में से एक को दूसरे दिन 29/9/2023 को दोपहर 12:00 बजे एक शव को वाटर वर्क्स से आगे याम्मुना नदी से निकला था । बाकी बचे दो शवों को देर शाम 4:00 बजे दो शवों को तलाश कर लिया गया है । शवों पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा । इस दर्दनाक हादसे से हर्षोल्लास का माहौल पल भर में मातम में बदल गया । जैसे ही प्रशासन के द्वारा तीनो युवकों को खोज कर मृतक होने की पुष्टि की गई उसके बाद तीनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।