Janta Now
लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
Health-Fitnessउत्तर प्रदेशसरकारी योजनासरकारी योजना

लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

लखनऊ : (Aayushman card) प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना pmjay gov in के अंतर्गत अतिरिक्त सम्मिलित किए गए NSFA डाटा के 11,74,000 से अधिक ऐसे परिवार हैं जिसमें सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक यानी की 60 वर्ष से ऊपर है उनके आयुष्मान बनाए जाने का फरमान जारी किया गया है।

लखनऊ : Up में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Aayushman card apply online 2023



आपको बताते चलें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  ( Aayushman Bharat Yojana )के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में SECC परिवारों में अतिरिक्त परिवार को योजना में सम्मिलित किए जाने का निर्णय भारत सरकार की कैबिनेट द्वारा लिया गया है। जैसे कि अभी नए आदेश के मुताबिक NSFA यह डाटा के मुताबिक जिस परिवार में 6 से अधिक सदस्य हैं उन सभी को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है । उसी प्रकार जिस परिवार में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं उनको भी यह लाभ दिया जाएगा।


आयुष्मान कार्ड कैसे बनेगा ? 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभार्थी स्वयं या किसी स्वयंसेवी, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या कोई कैफे पर जाकर आयुष्मान ऐप्स के माध्यम से या फिर आयुष्मान की website  पर जाकर आधार ओटीपी या लाइव फोटो के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है इसके लिए पहले की तरह किसी 🆔 की आवश्यकता नहीं रहेगी।


Related posts

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामकृष्ण यादव की हुई मौत

BhupendraSingh

यूनिसेफ इंडिया के नई दिल्ली मुख्यालय में सम्मानित हुए उत्तर प्रदेश के अमन कुमार 

BhupendraSingh

आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य

BhupendraSingh

टूंडला : क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

SachinSingh

मां वैष्णो सेवा समिति बड़ौत ने आयोजित किया मां भगवती का भव्य जागरण

VivekJain

नराकास बागपत ने कालिंदी धारा डिजिटल पत्रिका का किया विमोचन, राजभाषा शील्ड की भी घोषणा की

jantanow

Leave a Comment