Jalaun News Today : प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के ग्राम लहचूरा ( Lahchura )में प्रशासन की तरफ से एक स्थाई गौशाला का निर्माण किया गया है । गौशाला के निर्माण के बाद से ही ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे। लहचूरा की गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते गौशाला में मर रही गाय, मौतों को छुपाने में लगे अधिकारी । जिसे लेकर जिम्मेदारों ने आंखे मूंद रखी है। मरे हुए गौवंशों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर हुई वायरल ।
ग्राम प्रधान एवं सचिव गौवंशों पर नहीं देते ध्यान
आपको बताते चलें की अभी हाल ही में (Lahchura) लहचूरा ग्राम पंचायत की गौशाला में मृतक पड़ी गायों का वीडियो वायरल हुआ है । वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि काफी सारी गाय और बछड़े खड़े हैं उनके बीच में दो मृतक गोवंश पड़े होने का दावा किया जा रहा है । वायरल वीडियो में बोलते हुए सुना जा सकता है कि दो गाय मरी हुई पड़ी है । हालांकि वायरल वीडीयो में स्पष्ट तौर पर देखा भी जा सकता है कि दो गोवंश बछड़े या गाय बेसुध अवस्था में गौशाला के अंदर जमीन पर पड़े हुए हैं।
स्थानीय लोगों से बात करने पर मालूम चला कि अभी एक या डेढ़ माह पहले इसी गौशाला के अंदर से मृत गाय कंकाल ( गाय का सिर ) भी पाया गया था । लेकिन उक्त घटना के बाद भी ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा एवं सचिव ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए । गोवंशो की बेहतर देखभाल के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार पर्याप्त धन राशि निर्गत किए जाने के बाद भी गोवंश भूख से मरने के लिए मजबूर है ।
आपको बताते चलें कि प्रशासन के द्वारा गौशाला में मौजूद गायों की देखरेख के लिए एक गौ सेवक राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है और उसे मानदेय भी दिया जाता है । अब देखना यह है कि इस घटना के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है । क्या गौपालक राजेश कुमार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
4 comments
ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा और सचिव कुलदीप कुमार वर्मा भ्रष्ट है । सभी अधिकारियों ने मिलकर मनरेगा में लूट मचा रखी है। मनरेगा का कवरेज करो भाई।
प्रधान और सचिव पर कार्यवाही हो…
ग्राम प्रधान अनिल वर्मा और सचिव कुलदीप वर्मा चोर है
I pay a visit every day somke weeb pages annd sites to read
content, howevr thijs website ofgers quyality based writing.