जालौन: शहर के एक मोहल्ला निवासी 30वर्षीय महिला चुरकी के एक गाँव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह स्कूटी से अस्पताल जा रही थी। चुरकी रोड पर ग्राम मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखरखेड़ा के पास सुनसान इलाके में मुहल्ले के दो युवक और दो महिलाओ व चार अज्ञात लोगो ने स्कूटी के सामने चार बाइक लगाकर रोक लिया और उसको जंगल में घसीट ले गए।
वहां हाथ पैर बांधकर मारापीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। नाजुक अंग में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता कि तहरीर पर सात लोगो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उधर आरोपी पक्ष ने चुरकी थाने में तहरीर देकर नर्स पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग आए तो आरोपी भाग निकले। नर्स ने अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंची यहाँ उसे मेडिकल कराने के लिए भेजा गया।
पीड़िता ने बताया कि उसके मकान के सामने फौज़ी का मकान है। उसकी पत्नी उस पर शक करती है, कि उसके पति का उससे अवैध सम्बन्ध है। इस वजह से फौज़ी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी। उसकी पत्नी मायके चली गई और जाते वक्त उसने देख लेने कि धमकी दी थी। उसने बदला लेने के लिए अपने माता-पिता व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना कि है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका मोबाइल फोन व नगदी भी लूट लिया।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता कि तहरीर पर आरोपित गोविन्द सिंह उसके चाचा का बेटा राजेश सिंह, राममिलन, जयंती देवी, सीमा व दो अज्ञात के खिलाफ अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस कि छानबीन में ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस भी हैरान।
मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस कि जांच में सामने आया कि महिला के साथ कोई गैंगरेप नहीं हुआ बल्कि यह तो देवर-भाभी के अवैध सम्बन्धो का विवाद निकला। जालौन में 28 नवंबर को एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ हुए गैंगरेप के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। चुरकी थाना इलाका में गैंगरेप कि शिकायत दर्ज आरोप लगाया था, कि बाइक सवार बदमाशो ने स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स को झाड़ियों के पीछे हाथ पैर बांधकर मारपीट कर उसके साथ गैंगरेप कि वारदात को अंजाम दिया। उस दौरान बदमाशों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी। इस वारदात ने जालौन से लेकर लखनऊ में बैठे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। गैंगरेप के मामले को एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है, कि 28 नवंबर को स्टाफ नर्स के प्रेमी देवर कि पत्नी, सास-ससुर ने पीड़िता को घेरकर उसके साथ मारपीट कि थी। जिन दो लोगो पर पर गैंगरेप कि वारदात को अंजाम देने का आरोप स्टाफ नर्स ने लगाया है, उन दोनों कि लोकेशन इलेक्ट्रॉनिक सक्ष्य में मौके पर नहीं मिली है। अब तक विवेचना में स्टाफ नर्स के साथ किसी भी तरह का कोई गैंगरेप नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए गहनता के जांच के आदेश दिये गए है।

2 thoughts on “जालौन में नर्स को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, नाजुक अंग में मिर्ची पाउडर डालने का आरोप में बड़ा खुलासा, सामने आया देवर-भाभी वाला एंगल”
With havin so much content do you ever run into
any problems of plagorism or copyright violation? My website has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but it looks like a lot of it
is popping it up all over the internet without my permission. Do you know any techniques
to help protect against content from being ripped off?
I’d truly appreciate it.
Here is my web page srd status check
Right click disable kar do