जालौन (ola cabs) प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पिछले दिनों Ola cabs की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी(fraud) करने वाले अन्तर्राजिय अभियुक्त व अभियुक्ता को सर्वलाइंस और SOG को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है । OLA CABS की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी करने बाले दंपत्ति को बिहार ( Bihar ) राज्य से पकड़ा गया है।
आपको बताते चले को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ रवि कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली जालौन पुलिस एवं सर्विलांस सेल व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ola cabs की फ्रेन्चायजी दिलाने के नाम पर जालौन निवासी अरुण सिंह निरंजन निवासी मो भवानीराम से 28 लाख की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय शातिर अभियुक्त एवं अभियुक्ता अभिमन्यु कुमार पुत्र नरेंद्र प्रसाद व पपली कुमारी पत्नी अभिमन्यु कुमार निवासी ऊसरी जनपद नवादा बिहार को अर्जुन कुमार प्रभारी sog आई रजत कुमार कोतवाली जालौन si योगेश पाठक प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद जालौन ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।