Jalaun ( Orai ) प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल उरई (Orai) में राम नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया था । शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर जब जिला कारागार रोड पर पहुंची, उसी दौरान 3 सांड ( बुल ) आपस मे भीड़ गए, जिसको देखकर अफरा-तफरी मच गई, इस दौरान एक महिला बुल फाइट की चपेट में आकर घायल हो गई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बुल फाइटिंग का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, इस बुल फाइटिंग पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है ।
अखिलेश यादव ने तंज़ कसते हुये ट्वीट किया की “यूपी आएं और देखें सांड ही सांड”भाजपा सरकार में उप्र की अनोखी उपलब्धि, उप्र बना विश्व का वो अद्भुत स्थान जहां सड़कों पर बना है ‘सांड का अभयारण्य’!
यूपी आएं और देखें सांड ही सांड!
भाजपा सरकार में उप्र की अनोखी उपलब्धि, उप्र बना विश्व का वो अद्भुत स्थान जहां सड़कों पर बना है ‘सांड का अभयारण्य’! pic.twitter.com/8UZEo2sb0q
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2023
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]