Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » Pm Aawas Yojana | ग्राम पंचायत अशोकपुर में पीएम आवास चयन के लिए हुई खुली बैठक

Pm Aawas Yojana | ग्राम पंचायत अशोकपुर में पीएम आवास चयन के लिए हुई खुली बैठक

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

दुबौलिया / बस्ती- विकासखण्ड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अशोक पुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pm Aawas Yojana) के लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए खुली बैठक हुई । खुली बैठक ग्राम प्रधान अमरावती चौहान एवं संजीव पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई । खुली बैठक में ग्राम पंचायत के समस्त महिला पुरुषों ने प्रतिभाग लिया । प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि खुली बैठक का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय व बेसहारा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का निःशुल्क लाभ दिलाना है ।

ग्राम पंचायत के समस्त सदस्यों ने खुली बैठक में हुए शामिल

खुली बैठक में जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हैं उनकी सूची बैठक में बनाई जाएगी और बैठक में बनाई गई सूची को ब्लॉक मुख्यालय पर ले जाकर प्रधानमंत्री आवास की साइट पर अपलोड किया जाएगा और ऑनलाइन फीड सूची के क्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया जाएगा । सचिव पंकज कुमार यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जारी गाइडलाइन अर्थात् पात्र और अपात्र के बारे में जानकारी दिया और कहा कि पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास वितरित किया जाएगा आपत्रों को प्रधानमंत्री आवास ( Pm Aawas Yojana) नहीं दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ेकिशोरी को शराब पिलाकर किया गैंगरेप, किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी किशोरी

पीएम आवास योजना हेतु पात्र लाभार्थियों की बनाई गई सूची – शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि

खुली बैठक में ग्राम पंचायत अशोकपुर में विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमरावती चौहान के विकास कार्यों की सराहना की । ग्राम प्रधान अमरावती चौहान ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की ।

ग्राम प्रधान अमरावती चौहान एवं सचिव पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक

खुली बैठक में ग्राम प्रधान अमरावती चौहान ,सचिव पंकज कुमार यादव ,प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह चौहान ,ओम प्रकाश ,दशरथ ,अभिषेक,पंचायत सहायिका वर्तिका चौहान ,रोजगार सेवक चंद्रावती ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उर्मिला ,आरती,ललिता ,गायत्री सहायिका,सुनीता,उमा ,अनीता ,शोभावती,रामजी, रमजू ,रामनयन माझी, भजराम निषाद एवं समस्त ग्राम पंचायत के सदस्य समेत अन्य भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स