क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा:ताजगंज से अपहृत की गई बच्ची दिल्ली में मिली है। आगरा व दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के बच्ची को बरामद कर लिया। वहीं बच्ची के लापता होने पर स्वजन व भाजपा नेता रातभर ताजगंज थाने में मौजूद रहे। बच्ची के बरामद होने की सूचना पर सभी ने राहत की सांस ली।
बुधवार को घर से खेलने समय लापता हुई थी
ताजगंज के पुरानी मंडी में रहनेपुरानी मंडी निवासी मोन ठाकुर एक रेस्तरां में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार साल की बेटी गोल्डी नर्सरी में पढ़ती है। बुधवार दोपहर 12:45 बजे वो घर के बाहर खड़ी हुई थी। उसे दादा पप्पू ठाकुर घर के पास ही स्थित शाहजहां गार्डन में घुमाने के लिए लाए थे। दोपहर तकरीबन 1:30 बजे वे दोनों बाहर आ रहे थे। तभी दादा पानी पीने लगी। उसी समय बच्ची लापता हो गई। उन्होंने तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका।
इस पर परिजन को घर आकर बताया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा। एक फुटेज में बच्ची को एक युवक हाथ पकड़कर लेकर जाता नजर आया। इससे परिवार वाले चिंतित हो गए। अपहरण की जानकारी पर पुलिस टीम सक्रिय हो गए। एक टीम को ताजगंज क्षेत्र और दूसरी टीमों को रेलवे और बस स्टेशनों पर लगाया गया।
भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य ओबीसी मोर्चा प्रदीप राठाैर ने बताया कि घटना की जानाकरी पर कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने पुलिस के साथ ही अपने स्तर पर भी तलाश की, लेकिन बच्ची के बारे में पता नहीं चल सका। घटना से आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से जल्द बच्ची की तलाश की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली में मिली बच्ची, आरोपी गिरफ्तार — रातभर थाने में डटे रहे परिजन और भाजपा नेता
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर पुलिस को नजर आया कि बच्ची शाहजहां गार्डन से अकेले बाहर आती है। उसे ताज व्यू होटल की तरफ जाना था। मगर वह तांगा स्टैंड की तरफ चली जाती है। तभी उसे युवक मिलता है। युवक बच्ची को हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाता है। वह चाैराहे से एक आटो में बैठ जाता है। यह आटो माल रोड की तरफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने रेलवे और बस स्टेशन पर तलाश शुरू कर दी। आशंका है कि ट्रेन और बस से बच्ची को कहीं दूर न ले जाया गया हो।
पुलिस ने आरोपित की लोकेशन को किया ट्रैक
पुलिस को कैंट रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की जांच में बच्ची नजर आई। इस बीच आरोपित की मोबाइल लोकेशन भी पुलिस ने ट्रैक कर ली। दिल्ली पुलिस के सहयोग से गुरुवार सुबह बच्ची को बरामद कर लिया गया। आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई थी। बच्ची के लापता होने के बाद स्वजन के साथ ही भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव किया था। रातभर स्वजन और भाजपा नेता थाने में मौजूद रहे। गुरुवार सुबह बच्ची के बरामद होने पर सभी ने राहत की सांस ली।