रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती संवाददाता – कोविड 19 (Covid-19) महामारी का नाम सुनते लोगो के जहन में वह मंजर घूमने लगता है जिससे दुनिया में चारो तरफ हाहाकार मच गया था , ऐसे समय में इन्हीं अल्पकालिक कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग का दामन थामकर कोविड जैसी भयानक महामारी समाप्त होने तक अपने जान की परवाह किए बगैर रोगियों की सेवा किया था ।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात अल्पकालीन कर्मियों को ‘ कुछ कर्मियों को छोड़कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था जिसको लेकर बाहर किए गए अल्पकालीन कर्मी अपने समायोजन की माँग बुलंद कर आन्दोलनरत थे । कर्मियों की मांगो पर विचार करते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने उनके समायोजन का विस्तृत आदेश जारी कर दिया है । समायोजन आदेश जारी होने से कोविड कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।

Author: ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा
