रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Agra news : प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कल शाम आगरा में स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल के आगे भीषण सड़क हादसा हुआ।तेज रफ्तार ट्रक चालक टेंपो वह एक्टिवा सवार को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर ही तकरीबन 6 व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु का अनुमान लगाया जा रहा है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त नेशनल हाइवे पर मची चीख पुकार ।
यह हादसा दो ट्रकों के बीच में ऑटो व एक्टिवा आने से अनुमानित 5,6 लोगों की मृत्यु का अनुमान लगाया जा रहा है । वहां से गुजर रहे यात्रियों स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों की पहचान करने एवं आगे की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा ।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]