Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » रोडवेज ड्राइवर कि गुंडागर्दी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ट्रक ड्राइवर को पीटने से बचाया

रोडवेज ड्राइवर कि गुंडागर्दी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ट्रक ड्राइवर को पीटने से बचाया

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra: मामला बुधवार दोपहर 2:30 बजे का है भगवान टॉकिज से रामबाग के ऑटो चलते है । ज्यादातर ऑटो ड्राइवर ज्यादा रूपये के लिए ऑटो मे ड्राइवर सहित 4 पैसेंजर पास है लेकिन ऑटो ड्राइवर ऑटो मे ड्राइवर सहित 9 लोग होते है। जो कि हादसे को निमंत्रण देने जैसा है।बुधवार को एक ऑटो ड्राइवर ने सवारी के चक्कर मे अब्बू लाला कि दरगाह वाले चौराहा के बीच मे ऑटो को रोक लिया।

फ्लाईओवर से लाल गिट्टी से भरा ट्रक आ रहा था ऑटो ड्राइवर कि इस गलती से ट्रक ड्राइवर को अचानक से ब्रेक लगाने पड़े और बारिश भी हो रही थी। ट्रक ड्राइवर कि सूझ -बुझ से एक भयानक हादसा होने से टला लेकिन ट्रक के पीछे रोडवेज़ आ रही थी। ट्रक ड्राइवर को ब्रेक लगाने के कारण रोडवेज बस का थोड़ा नुक्सान हुआ तो रोडवेज के ड्राइवर ने बस को बीच चौराहे पर खड़ा कर दिया जिससे कोई हादसा भी हो सकता था। और ट्रक ड्राइवर को पीटने के लिए ट्रक कि ड्राइवर केबिन पर चढ़ गया लेकिन वहा पर ड्यूटी पद मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर बारिश मे तत्काल पहुँचकर रोडवेज़ को रास्ते से हटवाया और ट्रक ड्राइवर को पीटने से बचाया।

फिरोजाबाद : तेज रफ्तार ट्रक ने पत्रकार की बाइक को मारी टक्कर , आगरा में इलाज के दौरान हुई मृत्यु 

दिल्ली पटेल नगर इलाके मे करेंट से UPSC के छात्र कि हुई मौत

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स