बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के बली गांव में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली मेवला के बाहर मुख्य मार्ग पर सुरेश भगत जी भंडारा कमेटी बली द्वारा सावन शिवरात्रि के अवसर पर तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने आलू व पेठे की सब्जी, पूरी और हल्वे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम बली ने बताया कि सावन शिवरात्रि पर भंडारा लगाने का बहुत महत्व है।
भंडारा समाज में प्रेम और सहयोग का एहसास कराने के साथ-साथ, लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़़ने का माध्यम भी प्रदान करता है – हरिओम बली
भंडारा समाज में प्रेम और सहयोग का एहसास कराने के साथ-साथ, लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का माध्यम भी प्रदान करता है। यह एक धार्मिक और सामाजिक परंपरा है जो अन्न दान और सेवा भाव को बढ़ावा देती है। भंडारा लगाने से न केवल लोगों को भोजन मिलता है, बल्कि यह पुण्य प्राप्ति का भी एक माध्यम है। भंडारे के आयोजनकर्त्ता सुरेश भगतजी भंडारा कमेटी बली की ओर से सुरेश भगतजी ने बताया कि भंडारा एक साथ बैठकर भोजन करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे सामाजिक समरसता और एकता की भावना बढ़ती है।
भंडारा एक साथ बैठकर भोजन करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे सामाजिक समरसता और एकता की भावना बढ़ती है – सुरेश भगतजी
भंडारा लगाने से सेवा भाव और दूसरों की मदद करने की भावना विकसित होती है। उन्होने भंडारे में सहयोग और सेवा प्रदान करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। भंडारे में सुशील कुमार, धर्मेन्द्र फौजी, सतीश, प्रमोद, अरूण, राजू, रामवीर, बाबू सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
