Home » जालौन » जिला » सिरसागंज कि गल्ला मंडी मे आग सब्ज़ी कि आढ़त जलकर राख फायर ब्रिगेड ने आग को किया काबू

सिरसागंज कि गल्ला मंडी मे आग सब्ज़ी कि आढ़त जलकर राख फायर ब्रिगेड ने आग को किया काबू

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज नविन गल्ला मंडी मे मंगलवार को दो सब्ज़ी कि दुकान मे आग लग गई आग लपटे देख सब्ज़ी मंडी मे अफरा -तफरी मच गई.घटना कि सूचना मिलने पर छेत्रीय पुलिस, दमकल कि गाड़ी मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई!मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

सब्ज़ी व्यापारी राजेश निवासी नगला जयराम ने बताया कि आग लगने से उनका सत्तर हज़ार रूपये कि सब्जियों का नुक्सान हुआ है.जबकि दूसरे व्यापारी रहिसिउद्दीन ने बताया कि उसका लग -भग अस्सी हज़ार का नुकसान हुआ.

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ .हलाकि व्यापारी सॉर्टसर्किट का अंदाजा लगा रहे है.इस मामले मे पुलिस का कहना है कि दुकानों मे लगी आग को बुझा लिया गया है.गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया अन्यथा आग और फ़ैल सकती थी.

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स