बागपत :- रालोद के वरिष्ठ नेता और छपरौली के पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर के बेटे रंजन तोमर का बड़ौत में ऐतिहासिक लग्न सगाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधायक डॉ अजय तोमर के समधी चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी स्वाति को 1 करोड़ 1 रूपया, देहरादून में 1 आलिशान फ्लैट, 3 लग्जरी गाड़ियों – लेक्सस, फॉर्च्यूनर व किया सहित 5 करोड़ रूपये कीमत का सामान दान स्वरूप भेंट किया। 51 लाख रूपये दामाद रंजन तोमर को नेक स्वरूप भेंट किये। रंजन तोमर के इस सगाई समारोह को पश्चिम उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े लग्न सगाई समारोह के तौर पर देखा जा रहा है। लड़की के पिता जहॉगीराबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख है और पिछले 25 वर्षो से लगातार इनके परिवार से ही ब्लॉक प्रमुख बनते आ रहे है। स्वाति ने पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए किया है, जबकि रंजन तोमर का दिल्ली व नोएड़ा में रियल एस्टेट का कारोबार है।