Home » उत्तर प्रदेश » झांसी : तेज़ रफ्तार कार ने सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मारी; पास में खड़ी गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

झांसी : तेज़ रफ्तार कार ने सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मारी; पास में खड़ी गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

झांसी
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट, रामनरेश ओझा | झांसी

झांसी। थाना क्षेत्र नवाबाद में 13 नवंबर 2025 को दोपहर 03:30 को दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर से भागदौड़ और संपत्ति का नुकसान हुआ। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुरेंद्र कुमार ओझा (निवासी: 293/1 सिविल लाइन (झांसी) ने थाना अध्यक्ष झांसी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनकी कार क्रमांक UP-93-BM-9009 घर के बाहर फुटपाथ पर पार्क की हुई थी। तभी दूसरी तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार कार UP-93-AJ-2930 ने सामने से आ रहे स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी चालक उछलकर काफी दूर जाकर गिरे और इस हादसे का शिकार उनकी गाड़ी जो घर के बाहर पार्क की हुई थी वह भी क्षतिग्रस्त हुई है।

पीड़ित घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। उस फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार चालक काफी गाड़ी तेज चल रहा था और रॉन्ग साइड में जाकर उसने स्कूटी सवार को टक्कर मारी और घटना के तुरंत बाद ऑल्टो कार चालक रुकने की बजाय वहां से तेज रफ्तार गाड़ी लहराते हुए निकल गया । प्रत्यक्ष दर्शियों ने आरोप लगाया कि कार्यचालक नशे में प्रतीत हो रहा था।

पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी की मरम्मत/मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच का आदेश दे दिया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के बयान हासिल किए जा रहे हैं। मामले में आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई पुलिस रिपोर्ट के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स