Home » धर्म » बड़ौत में धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जी का तृतीय वार्षिकोत्सव

बड़ौत में धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जी का तृतीय वार्षिकोत्सव

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बड़ौत नगर में श्री खाटू श्याम मासिक संकीर्तन मंडल बडौत के सौजन्य श्री खाटू श्याम जी का तृतीय वार्षिकोत्सव दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड में धूमधाम के साथ मनाया गया। महोत्सव का उद्घाटन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पी मलिक व इफको के मेरठ मंडल प्रतिनिधि साहिल मलिक ने किया। उनका यहाँ पहुंचने पर समिति के पदाधिकारियो ने पटका पहनाकर व प्रतीक चिहन भेंट कर सम्मान किया।

प्रमुख समाज सेवी दीपक वर्मा ने बताया कि गुरुजी सुरेश चंद गुप्ता पहाड़गंज के सानिध्य में हुए इस वार्षिक महोत्सव में सौरभ शर्मा कोलकता, पंकज सोनी कोलकता व देव म्यूजिकल ग्रुप भिवानी के कलाकार आये और उन्होंने खाटू श्याम जी के एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर भजन सुनाये। श्री खाटू श्याम मासिक सकीर्तन मंडल के द्वारा हर महीने घर-घर में निस्वार्थ भाव से कीर्तन किया जाता है। समाज सेवी दीपक वर्मा ने अपनी समिति की तरफ से कीर्तन में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स