Tundla news: प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला में एक बार फिर आई प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही की घटना देखने को मिली है। पीड़ित महिला ब्लीडिंग के चलते इलाज कराने आई थी अस्पताल परिजनों अस्पताल संचालक पर आरोप लगाया है कि गलत इलाज से बिगड़ी महिला की तबीयत और बिगड़ी थी ।परिजनों के मुताबिक़ टूंडला अल्ट्रासाउंड वाले ने सुविधाओ का हवाला देकर कहीं दूसरे अस्पताल में दिखाने की बात कही । परिजन गंभीर हालत में महिला को परिजन आगरा ले गए थे ।
महिला की तबीयत बिगड़ने पर टुंडला के मोहम्दाबाद गांव में स्थित गोपीराम ले गए थे लेकिन वहा पर ज्यादा तबियत बिगड़ने पर गोपी राम हॉस्पिटल पर परिजनों ने किया हंगामा । यह कहना कदापि गलत नहीं होगा की स्वास्थ्य विभाग इन प्राइवेट हॉस्पिटलों पर नकेल कसने में हो रहा नाकाम साबित हो रहा है ।
पीड़ित की सूचना पर थाना पुलिस और dial 112 मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुटी है । आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले भी हो चुका है प्रसूता के साथ गंभीर मामला ।लेकिन स्वस्थ विभाग का प्राइवेट हॉस्पिटल की ओर कोई ध्यान क्या आखिरकार कोई बड़ी घटना के बाद ही स्वास्थ्य विभाग अपनी गहरी नींद से जागेगा ।