रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
Tundla news : प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला में साप्ताहिक बाजार मैं रेहडी पटरी वाले लोगों के द्वारा फुटपाथ पर रोड पर दुकान लगाकर दुकानदारी करने के कारण स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम traffic जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक समस्या से स्थानीय लोग त्राहिमाम हो चुके थे इस समस्या स्थानीय लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए टूंडला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी क्रम में आज टूंडला में साप्ताहिक लगने बाले बाजार क़ो फुटपाथ पर नहीं लगने दिया नगर पालिका क़े कर्मचारियों एवं अधिकारीयों ने बाजार तो लगा परन्तु भर्रा नाले पर ।
लेकिन अब यह जाम नगला भर्रे से गुजरने बाले स्टेशन मार्ग पर जाम लगेगा । नगर पालिका क़ो चाहिए क़ी सड़क क़े फुटपाथ पर लगने बाली चार पहियों क़ी ढकेल क़ो देनी होगी जगह तभी मिलेगी जाम से मुक्ति।
मिली जानकारी क़े अनुसार नगर में प्रत्येक शुक्रवार क़ो मुख्यमार्ग स्टेशन रोड पर काफ़ी अरसे से लगने बाले फुटपाथ बाजार क़ो स्थानीय नगर पालिका द्वारा नहीं लगने दिया उक्त लगने बाले हाट (साप्ताहिक बाजार ) क़ो लगने से स्टेशन मार्ग अवरुद्ध हो जाता था साथ ही हमेशा किसी अनहोनी क़ी आशंका बनी रहती थी किसी प्रकार क़ी अनहोनी व जाम से निजात हेतु अब यह बाजार नाले क़े दोनों ओर लगाए जाने क़ी प्रक्रिया क़ो नगर पालिका द्वारा अंजाम दिलाया गया है।
नगर पालिका की इस कार्यवाही से स्थानीय लोग एवं उसे रास्ते से गुजरने वाले लोग नगर निगम की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए। वही नगर निगम की इस कार्यवाही से रेडी पटरी वालों में नाराजगी भी दिखाई दी । अब देखना यह है कि नगर निगम यह सख्ती कब तक बरकरार रहेगी । या फिर आने वाले समय में फिर से वहां पर दोबारा बाजार लगना शुरू हो जाएगा यह तो आने वाला वक्क्त ही बताएगा ।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]