Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » टूंडला : पिछले दिनों हुई लोहे की चोरी में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

टूंडला : पिछले दिनों हुई लोहे की चोरी में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ा, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Tundla news: टूंडला थाना अंतर्गत कुछ दिनों पहले हुई लोहे/स्टील की दुकान से चोरी का टूंडला पुलिस ने सफल अनावरण किया है। चोरी की वारदात के बाद टूंडला पुलिस ने CCTV कैमरे खांगले उसके आधार पर अभियुक्तों का हुलिया मिला मुखबिरो द्वारा मिली सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ा गया है। सी. ओ. ने बताया कि 3 अभियुक्त पकडे गए है। बाकियों की तलाश अभी भी जारी है ।

पकडे गए अभियुक्त जिनके नाम गौरव पुत्र लालसिंह निवासी मोह्हमदपुर थाना टूंडला , सौरभ कुमार पुत्र हरिसिंह निवासी नगला कोटकी थाना पचोखरा , कुलदीप पुत्र राकेश कुमार थाना कुबेरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ में लाखो की चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है।

 

तीनों उपायुक्तों के पास बरामद किए गए सामान में भारी मात्रा में 15 बंडल सरिया, लोहे की चौखट,स्टील का गेट सामान, 15000 रुपए नगद, एक मोटर साइकिल सहित एक लोडर किए बरामद की गई है । पूछताछ करने पर बताया गया है पचोखरा मे एक कबड़िया है जिसको यह चोरी के सामान बेचते थे । पुलिस के मुताबिक़ जल्द ही फरार अभियुक्तो की भी होगी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स