सचिन सिंह चौहान, क्राइम रिपोर्टर आगरा
आगरा के कोतवाली के किनारी बाजार में चैबेजी फाटक के सामने एक चांदी के कारखाने में विस्फोट हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कारखाने में चांदी गलाने का काम चल रहा था। उसी समय एक भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके के वजह से तीन भट्टीयां फट गयी। जिससे दो मजदूर जिंदा जल गए और चार गंभीर रुप से झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज़ था कि धमाके से पूरी ईमारत भरभराकर गिर गयी। इलाके में धुआं का गुबार फैल गया। विस्फोट के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी मौके पर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Table of Contents
Toggleसमय पर एम्बुलेंस न पहुंचने पर स्थानीय लोगों नव ई-रिक्शा से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
विस्फोट के बाद व्यापारियों ने किनारी बाजार और चैबेजी फाटक कि सभी दुकाने बंद कर दी इस हादसे से बाजार में सन्नाटा हो पसरा है। संकरी गलियों और छोटी दुकान वाले इस इलाके में भारी भीड़भाड़ होती है। जिस कारण प्रशासन ने तत्काल इलाके को सील कर दिया। विस्फोट के बाद समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आग लगने की वजह सिलिंडर का फटना बताया जा रहा है। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच के आदेश दिए गए है। फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है।
