रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान
दिल्ली, प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना रंजीत नगर को सूचना मिली कि पावर जिम पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक बिजली के करंट के कारण लोहे के गेट से चिपक गया है।
सूचना पाकर मौक़े पर पुलिस पहुंचने पर पता चला गेट मे करंट लगने के कारण युवक कि मृत्यु हो गई थी।मृतक कि पहचान पटेल नगर मे पीजी मे रहने वाले नीलेश राय उम्र 26 वार्षिय के रुप मे हुई है। वह UPSC सिविल सेवा परीक्षा कि तैयारी कर रहा था , पुलिस ने बताया कि सडक पर पानी भरा हुआ था।पीड़ित को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस स्टेशन रंजीत नगर मे धारा 106(1),285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।पुलिस ने बताया कि फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है, जांच जारी है । घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
