Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Uttar Pradesh Transport | रोडवेज बस के कंडक्टर कम दूरी वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए करते हैं मजबूर

Uttar Pradesh Transport | रोडवेज बस के कंडक्टर कम दूरी वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के लिए करते हैं मजबूर

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान

Agra: मामला 9 जुलाई तकरीबन दोपहर 1:00 बजे का भगवान टाकीज के आगे अब्बू लाला कि दरगाह के पास का है। यहां से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport) की बसें अलीगढ,देहरादून, मुरादाबाद,एटा, बरेली, मैनपुरी,इटावा, औरया, कानपुर के लिए सवारियों के लिए रूकती है।पीड़ित पत्रकार की बहन का हाथ मे फ्रैक्चर होने के कारण टूण्डला जाना था। कुछ देर मे कासगंज डिपो कि बस अब्बू लाला कि दरगाह पर आ गई एक बुजुर्ग महिला ने पूछा टूण्डला जाना है।

उत्तर प्रदेश परिवहन के कंडक्टर ने निकाला ऊपरी कमाई का नया तरीका | Uttar Pradesh Transport

रोडवेज के कंडक्टर का जवाब बडा ही चौकाने वाला था कंडक्टर के मुताबिक यह बस टूंडला नहीं जाएगी। बुजुर्ग महिला ने परिचालक से कहा बेटा बहुत देर से खड़ी हूँ परेशान हूँ यह बस तो बरेली तक जा रही है ,तो कंडक्टर ने कहा मशीन मे टूण्डला का टिकट नहीं निकलता। बिना टिकिट बस मे बैठ जाओ जब उस महिला ने बैठने को गए तो कंडक्टर पूछा कहा जाओगे तब हमने कहा टूण्डला । पीड़ित ने बिना टिकट बस में यात्रा करने से मना किया ।

वीडियो बनाने पर भड़का परिचालक | उत्तर प्रदेश में बस के कंडक्टरों को नहीं है अधिकारियों का खौफ

पत्रकार में समग्र मामले का वीडियो बनाना शुरू किया तो परिचालक भड़क उठा और ड्राइवर को बस निकल कर ले जाने के लिए संकेत दिया परिचालक के संकेत के मुताबिक ड्राइवर ने वहां से बस आगे ले गया ।इस घटना से यह मालूम चलता रोडवेज के कंडक्टर ने ऊपरी आमदनी कमाने का यह नया रास्ता खोज निकाला है।

यह लोग अशिक्षित और बुजुर्ग लोगों को करते हैं टारगेट

यह लोग अशिक्षित लोगो को बिना टिकट बैठा लेते है । और उनसे मन माने ढंग से किराया वसूल करते है। अशिक्षित और बुजुर्ग लोगों को यह करके गुमराह किया जाता है कि मशीन में नजदीक का टिकट नहीं बनता। लेकिन जब कहीं चेकिंग के लिए गाड़ी खड़ी होती है तो आगे जा रहे बस के ड्राइवर कंडक्टर एक दूसरे को सूचना देते है । जिससे वह हर बार बच निकलते हैं ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स