रिपोर्ट, रामनरेश ओझा
Jalaun News (कुठौंद) सभी मेरे अपनों का जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर बधाई शुभकामनाएं दी मैं वरुण शुक्ला सभी लोगों का दिल से आभार प्रकट करता हूं , जालौन भाजपा पाधिकारियो एवं कुठौंद क्षेत्रवासी बहिनों, भाइयों ,मित्रों ने विभिन्न ग्राम पंचायत के बूथों पर वरुण शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर सभी मित्र स्नेहीजनों,बड़ों ने केक काट कर एवं भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी ने जन मानस लोग में मिठाई बांटकर जन्मदिन रोचक बनाया ।
और सभी के स्नेह आशीष, दुलार व अपनापन से ओत – प्रोत शुभकामनाएं बधाई संदेश प्राप्त हुए उसके लिए वरुण शुक्ला बहुत खुशी व आदर के साथ आप सबके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हुऐ,और आशा करता हूं कि सभी से इसी तरह वरुण शुक्ला को आपका स्नेह , सहयोग , मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा ।