Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » खिदमत सोसायटी बड़ौत ने किया एसआईआर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

खिदमत सोसायटी बड़ौत ने किया एसआईआर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

खिदमत सोसायटी बड़ौत
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बड़ौत नगर में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अर्थात विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के उद्देश्य एवं इसमें मतदाताओं की शंका और समस्या के समाधान हेतु नगर की सामाजिक संस्था खिदमत सोसायटी बड़ौत द्वारा खत्री गढ़ी स्थित ग्रोवेल पब्लिक स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतुल कुमार रघुवंशी तहसीलदार बड़ौत, नयाब तहसील दार विजय सिंह, मौ यामीन, पूर्व इंचार्ज स्वीप कॉर्डिनेटर शामली, सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय बडावद द्वारा इसके उद्देश्य, वोटर लिस्ट को डाउनलोड करना , गणना प्रपत्र यानी एन्युमेरेशन फॉर्म को ऑफलाइन व ऑनलाइन भरना सिखाया गया और प्रश्नों के उत्तर देकर मतदाताओं की शंकाओं को दूर किया गया। तहसीलदार बड़ौत ने बताया कि इसका उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाना है ताकि हर पात्र नागरिक का नाम सही ढंग से शामिल हो और कोई भी अपात्र या डुप्लीकेट नाम सूची में न रहे। एक शुद्ध मतदाता सूची एक मजबूत लोकतंत्र की नींव है। इस अभियान के तहत बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं और फॉर्म भरवा रहे हैं। कार्यशाला में यह बताया गया कि इस प्रक्रिया में कैसे भाग ले सकते हैं और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ या अभिलेख आवश्यक हैं। यह भी बताया गया कि अपने मतदाता विवरण को ऑनलाइन कैसे अपडेट या सत्यापित कर सकते हैं।

खिदमत सोसायटी बड़ौतकार्यशाला में मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी, बडौत व्यापार संगठन बडौत, कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बागपत, मानव निर्माण जागृति मंच बड़ौत, जस्टिस एंड राईट कमेटी बागपत, इटवा कमेटी का सहयोग रहा। इस अवसर पर आयोजकों ने अतिथियों को माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुभाष चंद शर्मा अध्यक्ष देशखाप चौधरी ने की तथा संचालन डॉक्टर इरफान मलिक ने किया। कार्यशाला में बार एसोसिएशन बड़ौत के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर सिंह, ग्रोवेल स्कूल के प्रिंसिपल कमलदीप जिंदल, डॉ देवेंद्र पवार, डॉ योगेश जिंदल, अंकुर जैन, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, हलीम चौधरी, अंकित जैन, उमर जान खान समीर हसन, इस्हाक़ खान, कारी साबिर अली, सादो कुरैशी, इमलाख बैग, आश मोहम्मद, असलम मिर्ज़ा, अब्दुल रज्जाक, सावेज कुरैशी, तस्लीम मलिक, अदनान कुरैशी, फरहान मलिक, समीर मलिक, रहीस प्रधान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थेखिदमत सोसायटी बड़ौत

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स