Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » टूंडला में रामलीला महोत्सव का आयोजन बंद, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने रोका कार्यक्रम

टूंडला में रामलीला महोत्सव का आयोजन बंद, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने रोका कार्यक्रम

रामलीला
Picture of jantaNow

jantaNow

क्राइम रिपोर्टर ,सचिन चौहन

फिरोजाबाद। टूंडला नगर में लगभग 100 वर्षों से प्राइमरी स्कूल प्रांगण में लगातार आयोजित होने वाला रामलीला महोत्सव इस बार हाईकोर्ट के आदेश के चलते रोक दिया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नगर के ही कुछ नागरिकों ने आयोजन स्थल पर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया।

रामलीला

हाईकोर्ट के आदेश की प्रति दिखाते हुए पुलिस और तहसील प्रशासन ने आयोजन स्थल पर चल रही तैयारियों को बंद करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से नगर की जनता और समाजसेवियों में भारी रोष है। आयोजन बंद होने से महिलाएं भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़ीं।

इस घटना के बाद हिन्दूवादी संगठन और स्थानीय लोग इसे आस्था पर चोट बताते हुए नाराज़गी जता रहे हैं। वहीं, एसडीएम ने साफ किया है कि रामबारात का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स