लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » उत्तर प्रदेश » बड़ौत » बड़ौत में हुआ पंजाबी स्पेशल फैन्सी जूतियों के शोरूम का शुभारम्भ

बड़ौत में हुआ पंजाबी स्पेशल फैन्सी जूतियों के शोरूम का शुभारम्भ

बड़ौत
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बड़ौत नगर के दिल्ली – सहारनपुर हाईवे पर मान होटल के निकट पंजाबी स्पेशल फैन्सी जूतियों के शोरूम जेबीएच फैशन बड़ौत का भव्य शुभारम्भ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में भूदृष्टि फाउंडेशन की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा व सुप्रसिद्ध समाजसेविका कुसुम चौहान और इंस्टाग्राम की सुप्रसिद्ध इंफ्लुएंसर रेनू-राहुल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम पंड़ित रविन्द्र कुमार ने विधि-विधान के साथ हवनकुंड़ में आहुतियां डलवायी और मंत्रोचार के साथ हवन पूर्ण कराया।

फैन्सी जूतिइसके उपरान्त जेबीएच फैशन बड़ौत की संचालिका रिया दांगी ने उपस्थित लोगों को बताया कि यह शोरूम एक कम्पलीट फैमली वियर शॉप है, जिसमें लेडीज व चिल्ड्रन की प्योर लेदर से बनी उच्च क्वालीटी की जूतियां बहुत कम दाम पर उपलब्ध है। बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में स्पेशल ऑफर के अन्तर्गत मात्र 500 रूपये में 3 जोड़ी, 800 रूपये की 3 जोड़ी, 1100 रूपये की 3 जोड़ी, 1500 रूपये की 3 जोड़ी पंजाबी जूतियां ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है। शोरूम के शुभारम्भ अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विकास दांगी, मधु दांगी, दीया दांगी, रिंकू जागलान, पूर्व प्रधान सुधीर, प्रधान कपिल, पूर्व प्रधान किरन जौनमाना, ओमवीर प्रधान नंगला, विक्की तोमर मलकपुर, सुधा तोमर, डाक्टर संजीव आर्य सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स