लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बागपत के समाजसेवी श्री ठाकुरदास मिगलानी जी की रस्म पगड़ी में उमड़ा जनसैलाब

बागपत के समाजसेवी श्री ठाकुरदास मिगलानी जी की रस्म पगड़ी में उमड़ा जनसैलाब

बागपत
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में शुमार सुप्रसिद्ध समाजसेवी और व्यापारी नेता व पूर्व सभासद श्री ठाकुरदास मिगलानी जी का 22 दिसम्बर 2025 को 95 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था। 3 जनवरी 2026 को उनके निज आवास पर हवन के उपरान्त बागपत नगर की जैन धर्मशाला में रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया। रस्म पगड़ी में पहले भजन गायकों द्वारा प्रभु का गुणगान किया गया। उसके बाद उनके पुत्र को पगड़ी बॉंधी गयी और उसके उपरान्त बागपत नगर सहित दूर-दराज क्षेत्रों के हजारों लोगों ने श्री ठाकुरदास मिगलानी जी को श्रद्धांजली अर्पित की। सुप्रसिद्ध समाजसेवी और व्यापारी नेता नन्दलाल डोगरा ने विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त शोक संदेशो को पढ़कर सुनाया।

बागपतइस अवसर पर अनेकों वक्ताओं ने श्री ठाकुरदास मिगलानी जी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर उनके पुत्र – सुभाष मिगलानी, सुधीर मिगलानी, पौत्र – दीपक, हर्ष, निखिल, अमन, पड़पौत्र – तनिष, कार्तिक, ओम, विनायक, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, बागपत श्री यमुना इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरी शंकर वशिष्ठ, सुप्रसिद्ध समाजसेवी मास्टर राकेश मोहन गर्ग, ब्रजमोहन गौतम, धर्मसिंह विकल, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, राजेन्द्र शर्मा, मोंटी चौहान सभासद, संजय रूहेला सभासद, विक्की चौधरी, असद खान, मुनीर, अनुज जैन, विजय कौशिक, अशोक गुलयानी, वीना खुराना, आशीष खुराना, मंगली, निरंजन सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स