लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » मदरसा मोहसिनुल उलूम रटौल में जनपद स्तरीय क़ुरआन करीम मुसाबक़ा सम्पन्न

मदरसा मोहसिनुल उलूम रटौल में जनपद स्तरीय क़ुरआन करीम मुसाबक़ा सम्पन्न

मदरसा
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के कस्बा रटौल स्थित मदरसा मोहसिनुल उलूम में जनपद बागपत के समस्त मदरसों के होनहार बच्चों का क़ुरआन करीम मुसाबक़ा (प्रतियोगिता) अत्यंत हर्षाेल्लास और धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में दारुल उलूम देवबंद से जुड़े जनपद बागपत के सभी मदरसों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुसाबक़े की सदारत मुफ़्ती दिलशाद क़ासमी ने की जबकि निर्णायक मंडल में मुफ़्ती खुर्शीद क़ासमी, क़ारी लुक़मान और क़ारी शौकत शामिल रहे। जजों ने बच्चों की तिलावत, मख़ारिज़ और तज्वीद के आधार पर निष्पक्ष रूप से परिणाम घोषित किए।

मदरसाप्रतियोगिता में अली मोहम्मद ने प्रथम स्थान, अयान ने द्वितीय स्थान मोहम्मद यासीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम नई नस्ल को क़ुरआन से जोड़ने और उनके नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर क़ारी इरशाद, हाफ़िज़ अब्दुल रहीम, क़ारी मुबारक, क़ारी आरिफ़, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना शफ़ीक़, मौलाना महमूद, मौलाना क़ासिम, मौलाना कलीम, सैयद शोएब सहित अनेक उलमा-ए-किराम मौजूद रहे।

मदरसा मोहसिनुल उलूम की और से मदरसे के धार्मिक और शैक्षिक कार्यो के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन व विवेक जैन को सम्मानित किया गया। अंत में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मदरसा कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर जाकिर हसन, कुंवर इंशाद अली, दिलदार चौधरी, प्रोफेसर बिलाल अहमद सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स