क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा : शनिवार देर रात आगरा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी , इसी दौरान पुलिस ने बदमाशो को रोकने की कोशिश की तभी दोनों बदमाशो मे एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशो की फायरिंग पर पुलिस ने भी अपनी आत्मारक्षा मे फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग मे नानक नामक आरोपी घायल हो गया। पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए दूसरे बदमाश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है ।
अपको बताते चले की दोनों आरोपी 8 अप्रैल को अलमारी के ताले की चाबी बनाने आये शातिरो ने 40 लाख के गहने चुराकर बड़ी लूट को अमज़ाम दिया था।घटना शाहगंज क्षेत्र की है । ए.सी.पी मयंक तिवारी जी के नेतृत्व मे इंस्पेक्टर शहगंजऔर पैथोलीं चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यवाही की गयी।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
