रिर्पोट:दिलीप कुमार
बस्ती- आई जी से मिलने पहुंची गई पीड़िता ने गार्डों पर गंभीर आरोप लगाया है । आपको बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलघाट राजस्व गांव चेरुइया में दिनांक – 27 – 02 – 2024 को दलित परिवार को गांव के कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद / पुरानी रंजिश को लेकर मार दिया था गांव के अरविन्द चौधरी पुत्र राम सूरत , चन्द्रशेखर पुत्र राम सूरत , उमेश चौधरी पुत्र राम सूरत , सतीश चौधरी पुत्र राम सूरत आदि लोगों पर दलित परिवार ने मारपीट करने का आरोप लगाया था लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी कप्तानगंज पुलिस ने दबंगों कि खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया था पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी , आई जी एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत किया था ।
दलित पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर – दर भटक रहा है । इसी बीच गांव के दबंगों ने सोशल मीडिया पर दलित परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट शेयर किया है जिसको समाज में बताया भी नहीं जा सकता है जिससे दलित गरीब परिवार की छवि धूमिल हो रही है । पीड़ित दलित परिवार ने सोशल मीडिया पर वायरल अभद्र टिप्पणी की शिकायत करने आई जी के पास गई थी लेकिन आई जी आफिस के बाहर तैनात पीआरओ ने शिकायती प्रार्थना पत्र तो लिया लेकिन दलित पीड़ित परिवार को आई जी मिलने नही जाने दिया और कहा कि जाओं थाने पर थानाध्यक्ष से मिल लीजिए ।
दबंगों के खिलाफ कार्रवाई हो जायेगी । दलित पीड़ित परिवार ने मीडिया टीम से आपबीती सुनाई और कहा कि एक बार पुलिस अधीक्षक के कहने पर थाने पर गए थे तो थानाध्यक्ष ने थाने में बन्द कर दिया था और शान्ति भंग की अशंका में चालान कर दिया था इसीलिए पीड़ित परिवार डर से कप्तान गंज थाने पर नही गया और न्याय के लिए दर – दर की ठोकरे खा रहा है ।