रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
आगरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंटी क्ररप्शन की टीम फिर आगरा नगर निगम के गृह कर विभाग के बाबू को रिस्वत लेते रंगे हाथ दबोचा ।आगरा नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है ।आगरा नगर निगम के जोनल कार्यालय एंटी क्ररप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही । इस कार्यवाही मे गृह कर विभाग के बाबू अमित शर्मा को रिस्वत लेते पकड़ा गया है।
अपको बताते चले कि पूर्व मे भी एंटी क्ररप्शन की टीम ने नगर निगम आगरा की आर.आई. महिला कर्मचारी और एक दलाल को रिस्वत लेते पकड़ा था ।आज भी ग्रह कर विभाग के बाबू के साथ एक दलाल को पकडे जाने की सूचना मिल रही है।