रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Agra news today : आगरा में ऑटो गैंग का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा घटना दयालबाग स्थित भगत हलवाई के सामने आगरा की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम को एक बुजुर्ग महिला से ऑटो में सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया बुजुर्ग महिला ने अपना नाम संतो देवी बताया और वह वहां प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को बेचकर अपना जीवन यापन करती है।
पीड़िता: संतो देवी पत्नी अमरचन्द
ऑटो में आये लुटरों ने बुजुर्ग महिला से एक हजार रूपये छीन लिए और आटो में बैठकर पोईआ घाट की ओर भाग निकले। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अब तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है। हमारे संवादाता से बात करते हुए पीड़ित बुजुर्ग महिला क्या कहा सुनिए ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
