रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Agra news today : आगरा में ऑटो गैंग का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा घटना दयालबाग स्थित भगत हलवाई के सामने आगरा की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम को एक बुजुर्ग महिला से ऑटो में सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया बुजुर्ग महिला ने अपना नाम संतो देवी बताया और वह वहां प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को बेचकर अपना जीवन यापन करती है।
पीड़िता: संतो देवी पत्नी अमरचन्द
ऑटो में आये लुटरों ने बुजुर्ग महिला से एक हजार रूपये छीन लिए और आटो में बैठकर पोईआ घाट की ओर भाग निकले। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अब तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है। हमारे संवादाता से बात करते हुए पीड़ित बुजुर्ग महिला क्या कहा सुनिए ।