Table of Contents
Toggleआगरा से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत, बेलागाम कार ने कुचला ,1 मौत
रिपोर्ट :- रामनरेश ओझा
आगरा :- कैला देवी मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने माता के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक पद यात्री की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है. मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी देखिये – इंदौर : अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों पर हो रहा अत्याचार

करौली के कैलादेवी मार्ग में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. जिसमें कैला देवी मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने माता के दर्शन को जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक पद यात्री की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि घायल हुए व्यक्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. पदयात्रियों को टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले की जांच कर रहे करौली जिला चिकित्सालय चौकी प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि करौली-कैलादेवी मार्ग पर दोपहर बाद करीब 3 बजे आगरा जिले के कुछ पदयात्री कैला देवी जा रहे थे. इस दौरान कैलादेवी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पदयात्रियों को टक्कर मार दी. कार से हुई टक्कर से हादसे में मरने वाला आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी पहचान तुला राम( 55) के रुप हुई है वही बंटी( 25) भी गंभीर रुप से इस हादसे में घायल हुआ है. जिसका उपचार करौली चिकित्सालय में चल रहा है.
यह भी पढे – इंदौर : अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों पर हो रहा अत्याचार
यह भी पढे – बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन

1 thought on “आगरा से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत, बेलागाम कार ने कुचला ,1 मौत”
Hi, juhst wanted tto mention, I enjoyed this article.
It waas inspiring. Keepp oon posting!
my page – Chaparrita cogeloha (Barbara)