Janta Now
आगराउत्तर प्रदेशक्राइम

साधु के भेष में आए बाबा ने दिया रुद्राक्ष, चांदी कारीगर संग फिर जो हुआ…

आगरा कोतवाली थाना क्षेत्र में बाबा (साधु) के भेष में आए पांच लोगों ने चांदी कारीगर को लंबी उम्र का झांसा देकर उसे ठग लिया। कारीगर को होश आने पर अन्य लोगों की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा।

पूरा मामला आगरा में स्थित कश्मीरी बाजार निवासी अफजल चांदी कारीगर हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को चार बजे वह नमक की मंडी की ओर से जा रहे थे। रास्ते में मेवा कटरा के पास पांच लोगों ने रोक लिया। वह सभी बाबा के भेष में थे। रोककर लंबी उम्र को झांसा दिया। उनमें से एक ने उनके हाथ में रुद्राक्ष दिया। कहा कि बेटा इसे माथे से लगाओ। सूंघने के बोला। उन्होंने जैसे रुद्राक्ष नाक से लगाया, बेहोश हो गए। वह पांचों लोग उनकी जेब से रुपये निकालकर फरार हो गये।

स्थानीय लोगों उन्हें पहचान लिया। चेहरे पर पानी डालकर होश में लाए। इसके बाद उनका पीछा किया। रास्ते में रोककर पांचों को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Related posts

ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत

jantanow

सभी लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को दिशा निर्देश जारी

बिजरौल में मनाया गया बाबा शाहमल का 167 वां शहादत दिवस

Bhupendra Singh Kushwaha

बसौद गाँव ने मनाया अपना 167 वाँ शहादत दिवस

Jalaun: कोचिंग के बाहर छात्राओं ने एक दूसरे पर की लात घूंसो की बौछार, वीडियो वायरल

jantanow

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 | किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेंगा – जिलाधिकारी

jantanow

Leave a Comment