Janta Now
आगराउत्तर प्रदेशक्राइम

साधु के भेष में आए बाबा ने दिया रुद्राक्ष, चांदी कारीगर संग फिर जो हुआ…

आगरा कोतवाली थाना क्षेत्र में बाबा (साधु) के भेष में आए पांच लोगों ने चांदी कारीगर को लंबी उम्र का झांसा देकर उसे ठग लिया। कारीगर को होश आने पर अन्य लोगों की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा।

पूरा मामला आगरा में स्थित कश्मीरी बाजार निवासी अफजल चांदी कारीगर हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को चार बजे वह नमक की मंडी की ओर से जा रहे थे। रास्ते में मेवा कटरा के पास पांच लोगों ने रोक लिया। वह सभी बाबा के भेष में थे। रोककर लंबी उम्र को झांसा दिया। उनमें से एक ने उनके हाथ में रुद्राक्ष दिया। कहा कि बेटा इसे माथे से लगाओ। सूंघने के बोला। उन्होंने जैसे रुद्राक्ष नाक से लगाया, बेहोश हो गए। वह पांचों लोग उनकी जेब से रुपये निकालकर फरार हो गये।

स्थानीय लोगों उन्हें पहचान लिया। चेहरे पर पानी डालकर होश में लाए। इसके बाद उनका पीछा किया। रास्ते में रोककर पांचों को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Related posts

102 व 108 एंबुलेंस ई.म.टी. का मंडल स्तरीय ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ

इंसानियत और दरियादिली में बनायी बागपत के नवाबों ने अपनी अमिट पहचान

jantanow

Diwali 2023 : Mathura पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

शराब के नशे में बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट

jantanow

गुड फ्राइडे पर जनपद बागपत के चर्चाे में हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

jantanow

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कई विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगवाएं गये

Leave a Comment