Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » साधु के भेष में आए बाबा ने दिया रुद्राक्ष, चांदी कारीगर संग फिर जो हुआ…

साधु के भेष में आए बाबा ने दिया रुद्राक्ष, चांदी कारीगर संग फिर जो हुआ…

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

आगरा कोतवाली थाना क्षेत्र में बाबा (साधु) के भेष में आए पांच लोगों ने चांदी कारीगर को लंबी उम्र का झांसा देकर उसे ठग लिया। कारीगर को होश आने पर अन्य लोगों की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा।

पूरा मामला आगरा में स्थित कश्मीरी बाजार निवासी अफजल चांदी कारीगर हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को चार बजे वह नमक की मंडी की ओर से जा रहे थे। रास्ते में मेवा कटरा के पास पांच लोगों ने रोक लिया। वह सभी बाबा के भेष में थे। रोककर लंबी उम्र को झांसा दिया। उनमें से एक ने उनके हाथ में रुद्राक्ष दिया। कहा कि बेटा इसे माथे से लगाओ। सूंघने के बोला। उन्होंने जैसे रुद्राक्ष नाक से लगाया, बेहोश हो गए। वह पांचों लोग उनकी जेब से रुपये निकालकर फरार हो गये।

स्थानीय लोगों उन्हें पहचान लिया। चेहरे पर पानी डालकर होश में लाए। इसके बाद उनका पीछा किया। रास्ते में रोककर पांचों को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स