रिपोर्ट:सचिन सिंह चौहान
आगरा: (Agra news)आगरा एटा से आगरा जाते समय पचोखरा चौराहा पर हुआ हादसा । इस दर्दनाक दुर्ग दुर्घटना में रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।आपको बताते चलें कि सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पति कुछ सामान लेने गया था ,बाइक के पास पत्नी खड़ी हुई थी पीछे से आई बस में उसकी टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक हुआ फरार, मौके पर लोगों ने किया हंगामा । हादसे की सूचना पर पहुंची पचोखरा पुलिस, लोगों को समझाने में जुटी हुई है।