Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्तीराजनीति

आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें – एडीएम

रिर्पोट: दिलीप कुमार

बस्ती – आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में उप जिला मजिस्टेªट/एडीएम कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों, परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, वाल पेन्टिंग को हटवाये जाने संबंधी े स्थलों का अभी से चिन्हीकरण करा लें। उन्होने समस्त टैक्सी वाहनों एवं टैम्पों, ई-रिक्शा पर लगाये गये प्रचार सामग्री को हटवाये जाने का भी निर्देश दिया है।

उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशनों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, गेट, खिड़कियों के दरवाजे एवं हैण्ड पम्प समयान्तर्गत ठीक करा लिया जाय। उन्होने समस्त पोलिंग स्टेशनों पर शुद्ध पयेजल की व्यवस्था कराने का भी निर्देश संबंधित को दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आचार संहिता के दौरान सीमाओं पर बैरिकेडिग किया जाय तथा प्रतिबन्धित प्रचार सामग्री पर कड़ी निगरानी रखी जाय।

बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, एसडीएम शत्रुहन पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह, समस्त बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, क्षेत्राधिकारी पुलिस उपस्थित रहें।

Related posts

बागपत के डौला में हुआ जमीअत का विशाल सद्धभावना सम्मेलन

jantanow

बिजरौल में मनाया गया बाबा शाहमल का 167 वां शहादत दिवस

Bhupendra Singh Kushwaha

नई पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रभावी होगी

समाजसेवी सुभाष रानी जैन को उनकी 14 वीं पुण्यतिथि पर किया गया याद

jantanow

आगरा: स्कूल बस मे लगी आग बच्चो ने कूद कर बचाई जान

jantanow

जैन समाज बागपत ने मनाया अजितनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव

jantanow

Leave a Comment