Janta Now
Otherउत्तर प्रदेशउरईजालौनजिलादेशराज्यहादसा

ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत

ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत

जालौन (उरई) मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना जालौन जिले के उरई की है । बोदपुरा निवासी महेंद्र कुमार पेंटर रात्रि के वक्त अपनी मां के सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जा रहा था, लेकिन उपचार के लिए जाते वक्त रास्ते में ही ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हुई जिससे बेटे की पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद धनवंती का रो -रो कर बुरा हाल है । बेटे के शव से लिपट लिपट कर बार-बार यही कह रही थी कि माँ को जरा सा दर्द होने पर मेरा लाल परेशान हो जाता था । यदि शुक्रवार को दर्द ना होता तो शायद आज मेरा लाल जीवित होता ।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बोहदपुरा महेंद्र कुमार जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है ।वह पेंटर का काम करके अपने घर का गुजारा चलाता था । शुक्रवार की रात 11:00 बजे मां धनवंती 50 वर्ष के सीने में दर्द उठा तो वह मां को बाइक से लेकर जिला अस्पताल के लिए निकला रास्ते में अंबेडकर चौराहे के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा की टक्कर से मां और बेटे सड़क पर जा गिरे ।

महेंद्र कुमार के हेलमेट ना लगाए होने की वजह से महेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई अस्पताल से गुजर रहे वाहनों और राहगीरों ने दोनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। और मां को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी । हादसे के बाद ई- रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है एवं रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।

Related posts

Baghpat News Live : धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस

jantanow

अलमारी की चाबी बनाने के दौरान 40 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हुई ठग, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

जैन तीर्थ जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में निकाली गयी वार्षिक रथयात्रा

jantanow

Basti News : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूल जा रहे बच्चे को मारी ठोकर

Mission LiFE की सफलता के लिए पेश है 75 सुझावों की सूची जो आप अपनी दिनचर्या में अपना सकते है…

jantanow

ग्राम पंचायत सड़वलिया में सरकारी धन पर डाका डाल रहे ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी

Leave a Comment