Janta Now
APJ Abdul Kalam Science Club
Educationमेरठ

एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल ड्राइंग ओलंपियाड का रिजल्ट हुआ घोषित

मेरठ – एपीजे अब्दुल कलाम साइंस क्लब ( APJ Abdul Kalam Science Club )विपनेट विज्ञान प्रसार भारत सरकार के आधीन कार्य करने वाली संस्था है। इस संस्था के द्वारा तीन वर्ष से सत्रह वर्ष तक के बच्चो के लिए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल एनवायरनमेंटल ड्राइंग ओलंपियाड का आयोजन कराया गया था। इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर कराया गया था।पूरे भारत देश से कई सारे बच्चों ने अलग अलग ग्रुप में इसमें प्रतिभाग किया।



इस ओलंपियाड प्रतियोगिता का रिजल्ट संस्था के समन्वयक डॉ वैभव अवस्थी के दिशा निर्देशन में ओलंपियाड रिजल्ट टीम के द्वारा घोषित कर दिया गया है। ग्रुप A में पहला स्थान जेआर दामोदर दूसरा स्थान वी श्रीनिका एवं तीसरा स्थान मायरा रोशन मंडोनका का आया है। ग्रुप B में पहला स्थान साईं शुभम चौधरी दूसरा स्थान मिशिका शर्मा एवं तीसरा स्थान अनिष्का जैन का आया है। ग्रुप C मैं पहला स्थान अनीशा पिपलाई दूसरा स्थान टी भव्या वैष्णवी एवं तीसरा स्थान पर परब रोहित ढाका का आया है। ग्रुप D में पहला स्थान श्रेयास बमन जाथर दूसरा स्थान एस मीरा एवं तीसरा स्थान यथार्थ पानी का आया है। ग्रुप E में अद्याशा मिश्रा ने विशेष स्थान प्राप्त किया है।



इसके अतिरिक्त दिव्यांशी अमय एवं गौरंगी को पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए क्लब के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा।



Related posts

यूपी गॉट टैलेंट में क्रिएशन ग्रुप के सिंगिंग कलाकारों ने मचाया धमाल

jantanow

अटल आवासीय विद्यालय में पहले सत्र के समापन के बाद दूसरे सत्र की तैयारी जारी

स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में युवाओं ने दिखाया उत्साह

Baghpat

Innovation: एक क्लिक में शैक्षिक अवसरों की जानकारी देती है अमन की वेबसाइट, शून्य निवेश में किया शुरू…

Baghpat

Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Date  2025 | नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी को होगा

वॉलंटियर फॉर भारत कार्यक्रमों में बागपत के विकास में अपना स्वैच्छिक योगदान दे सकेंगे युवा

Baghpat

Leave a Comment