बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के चमरावल रोड़ पर नाबार्ड के सहयोग से एमआईईसीएस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी के स्टॉलो में श्री गणेश स्वयं सहायता समूह काठा की पवित्रा चौधरी द्वारा सिलाई-कढ़ाई व अचार, मुरब्बा, मशरूम आदि शुद्ध उत्पाद, बिनौली किसान उत्पादक संघ के डायरेक्टर देशवीर नैन सरूरपुर द्वारा आर्गेनिक खेती से तैयार गुड़, शक्कर, हल्दी, अचार, सिरका आदि उत्पाद, नीलकंठ एरोमेटिक बड़ौत की सुषमा रानी द्वारा बेहतरीन गुणवत्ता की धूपबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री, सरस्वती स्वयं सहायता समूह ग्राम बासौली की विमला शर्मा और अश्वनी शर्मा द्वारा एलईडी बल्ब, अंतराल डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड़, टयोढ़ी के विवेक शर्मा द्वारा दूध से बने विभिन्न प्रकार के शुद्ध उत्पाद, आर्यन सीएससी उन्नत कृषक प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड ढ़िकाना के डायरेक्टर कपिल आर्य द्वारा अचार, चटनी, मसाले आदि शुद्ध उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखे गये थे।
इसके अलावा विभिन्न प्रोडक्टस के अनेकों स्टॉल भी लगाये गये थे, जिन पर जाकर लोगों ने जानकारी ली और खरीदारी भी की। समापन अवसर पर माइक्रोनेट आईटी एजुकेयर सोसायटी की सीईओ ज्योति त्यागी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह और किसानों के प्राडक्टस को प्रोमोट करना था। बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जहां एक और स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिला, वहीं दूसरी और दूर-दराज क्षेत्रों से आये अनेकों लोगो ने भी इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर माइक्रोनेट आईटी एजुकेयर सोसायटी के नेशनल डायरेक्टर गौरव त्यागी, बिनौली किसान उत्पादक संघ के सभापति देवेन्द्र राणा, सीईओ पाहुल कुमार, डायरेक्टर सुधीर तोमर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।