Janta Now
उत्तर प्रदेशधर्मबागपत

कार्तिक पूर्णिमा पर मीतली के प्राचीन गुरुद्वारे में लगे भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत के मीतली गांव में स्थित प्राचीन गुरुद्वारे में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व श्री ज्ञान शाह कादरी सेवा ट्रस्ट मीतली द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार प्रदीप कुमार भूषण जी द्वारा विधि विधान के साथ गुरुद्वारे में पूजा अर्चना की गई और समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूषण जी ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया और गुरु नानक देव जी और श्री ज्ञान शाह कादरी जी के महान जीवन पर प्रकाश डाला।

प्रदीप कुमार भूषण जी ने गुरु नानक देव जी और श्री ज्ञान शाह कादरी जी के महान व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

प्रदीप कुमार भूषण जी ने बताया कि महान संत श्री ज्ञान शाह कादरी जी ने वर्ष 1971 से 1974, पंडित पन्नालाल भूषण जी ने 1974 से 1982, लाल संतराम मक्कड़ जी ने 1982 से 1994, पंडित राजेंद्र प्रसाद भूषण जी ने 1994 से 2013 तक इस पवित्र स्थान पर अपनी सेवाएं दी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से वह गुरुद्वारे की गद्दी पर आसीन है। कहा की इस स्थान पर सच्चे मन से आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। गुरुद्वारे में इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

जीव दया संस्थान अमीनगर सराय ने की 500 से अधिक बकरों के जीवन की रक्षा

Bhupendra Singh Kushwaha

नेशनल अवार्ड समारोह में बागपत के विपुल जैन को मिला प्राईड ऑफ भारत अवार्ड

jantanow

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

jantanow

राज्य मंत्री ने विभागीय योजनाओं के सन्दर्भ में की समीक्षा बैठक

बागपत में मनाई गई मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती मम्मा की पुण्यतिथि

jantanow

मोहनराम धाम बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया गुरू-पूर्णिमा पर्व

jantanow

Leave a Comment