रिर्पोट : सचिन सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश: मिल रही जानकारी के मुताबिक कासगंज जनपद के अमामपुर थाना परिसर के शौचालय में शुक्रवार यानी बीते कल सुबह तक़रीबन 10:00 बजे 24 साल के युवक गौरव ने शौचालय मे लगे कुंडे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । शौचालय मे देरी लगने पर पुलिस दरवाजा तोड़कर गंभीर हालत गौरव को फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले ज्यादा गया।
पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास ,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव pic.twitter.com/l0LRn3WAPv
— Janta Now News (@Jantanownews) February 10, 2024
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे अलीगढ रेफर किया । गौरव को पुलिस ने किसी मामले की पूंछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई थी । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना अमामपुर में घुसकर किया हंगामा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने परिस्थितिया संभालने के लिए किया लाठी चार्ज। थाना परिसर में मची अफरा तफरी।