बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप 4 नवंबर 2023 को चौधरी प्रकाश चंद स्पोर्ट्स कंपलेक्स पावी लोनी गाजियाबाद में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संत शिव जी महाराज राधा स्वामी जी व भवानी सिंह देवासी (पायका) भारत रहे प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत युवा क्रीड़ा खेल संगठन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के संचालक प्रवेश अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यालयों व 5 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने 100, 200, 400 मीटर रेस में बालक वर्ग-बालिका वर्ग में भाग लिया, जिसमें कोणार्क विद्यापीठ, खेकड़ा, बागपत के विजेता खिलाड़ियों जिसमें जूनियर वर्ग के छात्रों ने निम्न स्थान प्राप्त किया। प्रिंस यादव, प्रिंसी यादव, अंश हुड्डा, कावेरी धामा, एंजेल दिया, नवी अचवाहन, कुमकुम यादव, अक्षय, विनी धामा, शिवांग, अमोल तेवतिया, एलीज़ा पाल, विवान, अभी, प्रावि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंश हुड्डा, गौरंगी, अंशुमन, अनमोल, रोशनी कुमारी, तनु यादव, वंशिका, सिद्धि, प्रतीक धामा, कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हर्ष यादव, सृष्टि, कुणाल शर्मा, अर्णव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिवम यादव, रुद्र त्यागी, हर्षित यादव, यश गोस्वामी, देव धामा, प्रतीक कुमार, यशवर्धन, टिंशु, आदि ने पार्टिसिपेट किया।
विद्यालय प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर छात्रों को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों की लगन और कठिन परिश्रम के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए शुभाशीष दिया व भविष्य में और तरक्की करने का आशीर्वाद दिया एवं शिक्षकगणों ने मेडल पहनाकर छात्रों को सम्मानित किया।