Janta Now
रामायण
बागपत

खेकड़ा रामलीला : रावण का किरदार देखने पहुॅंचे हजारों की संख्या में लोग


बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

धार्मिक रामलीला खेकड़ा की रामलीला में आये अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करके विधिवत रूप से रामलीला का शुभारम्भ किया गया। रामलीला में अशोक वाटिका में सीता-रावण संवाद से लेकर लंका दहन तक का शानदार मंचन रामलीला के कलाकारों द्वारा किया गया। रावण के किरदार का अभिनय करने वाले पुष्पेन्द्र शर्मा ने हजारों लोगों के बीच अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को तहस-नहस करने, सोने की लंका को दहन करने, रावण के दरबार का नृत्य और रावण किरदार की शानदार प्रस्तुति ने रामलीला के अंत तक हजारों लोगों को रामलीला मंचन देखने को लालायित रखा।




खेकड़ा

रामलीला में रावण, हनुमान और नृत्य करने वाले कलाकारों की प्रस्तुति की सभी ने प्रशंसा की। रामलीला देखने आये हजारों दर्शकों के लिए श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा के आयोजनकर्त्ताओं द्वारा नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र शर्मा, डॉयरेक्टर नरेश शर्मा, रमेश वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, सुनील अग्रवाल, अनुराग, गौरव वर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, रविकांत, जतिन, अनुराग, जयंत, हेमंत, धीरज, गौरव, नवाब सिंह, अरुण धामा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।



Related posts

पुण्यतिथि पर आत्मानन्दपुरी महाराज की महिमा का हुआ गुणगान

jantanow

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

jantanow

जमनादास गुप्ता को किया गया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित

jantanow

राम रहीम ने किया सुमिरन और नेक कार्यो को करने का आहवान

jantanow

लायंस क्लब बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित

jantanow

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की जयंती

jantanow

Leave a Comment