बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव ने शनिवार को अहीर देशी फिटनेस जिम सहवानपुर, गोना गाँव के शिव मंदिर तथा कलेसर में अपने निजी खर्चे से पांच सौर उर्जा लाइटे बाटी, जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। दीपक यादव ने कहा कि वे राजनीति (india politics) में पैसा कमाने के लिए नहीं आए, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। उन्होंने अपने निजी खर्चे से क्षेत्र में पांच सौर ऊर्जा लाइटें बाटी और कहा कि आगे भी उनका यह सहयोग जारी रहेगा।
आज जहां राजनीति में लोग पैसा कमाने के उद्देश्य से कदम रखते हैं, वही दीपक यादव एक ऐसी शख्सियत हैं जो स्वयं अपने निजी खर्चे से क्षेत्र में विकास कार्य कराते है। उनके इस कार्य की चहु और प्रशंसा हो रही है। यह पहला वाक्य नहीं है, जब उन्होंने क्षेत्र में सौर ऊर्जा लाइट बाटी है, इससे पहले भी उन्होंने क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य अपने निजी खर्चे से कराए हैं। यही कारण है कि आज दीपक यादव सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।