Janta Now
जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक
Otherजिलादेशदेश - दुनियाबागपतराज्य

जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं: मंगेश कौशिक

रिपोर्ट-बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत – युवा समाज सेवी मंगेश कौशिक ने लोगों को मानव जीवन में जल का महत्व बताया और उन्हें पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए जागरूक किया।मंगेश कौशिक ने कहा कि जल ही जीवन है, इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज मानव जीवन जल पर ही टिका हुआ है, लेकिन यह बहुत ही विडम्बना है कि आज जल का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। लोग पानी को बर्बाद करने पर तुले हुए है।

सबमर्सिबल के जरिये पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। पशुओं को नहलाने व गाड़ियों को धोने में हर रोज कई सौ लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है। लोगों को पानी की कीमत समझनी पड़ेगी। यदि समय रहते उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा हमारी युवा पीढ़ी को ही भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। समाज के सभी वर्गों के लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। जगह-जगह जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिए। रैलियां निकालनी चाहिए और गोष्ठियों व सेमिनार का आयोजन करना चाहिए, तभी पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

Related posts

रविन्द्र जैन ने अपने मधुर गायन व संगीत से लोगों के दिलों में बनाई अमिट पहचान – डॉ दिनेश बंसल

टटीरी में आयोजित महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 

बागपत मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव को सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजली

सुन्हैड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई भगवान शनिदेव की स्थापना

स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगे को सलामी देंगे बागपत के युवा और सरपंच

Baghpat

बरदिया लोहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना नवागत बीडीओं के लिए बना चुनौती

Leave a Comment