Home » जालौन » जिला » जालौन : लहचूरा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वी जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया

जालौन : लहचूरा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131वी जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया

जालौन : लहचूरा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया
Picture of jantaNow

jantaNow

जालौन : लहचूरा ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया गया

जालौन :- मिल रही जानकारी के मुताबिक आज जालौन जिले के लहचुरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा द्वारा हमारे संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि लहचूरा एवं कोरिपुरा ग्राम पंचायत के लोकप्रिय एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वाले ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा के द्वारा सर्व प्रथम लहचुरा ग्राम में स्थित अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात महाकाल मौजूद स्थानीय लोगों की अंबेडकर साहब के कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर अंबेडकर चौराहे पर ग्रामीण लोग भी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
डॉ॰ बाबासाहब के बारे में जानिए 

भीमराव रामजी आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था ।डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। आम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स