Janta Now
जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन
जिलाधर्मबड़ौतबागपत

जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने का किया आह्वान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जैन मिलन बड़ौत की एक बैठक 16 व 17 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर अतिथि भवन बड़ौत में की गई। जिसमें जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीगण एवं सभी पुरुष, महिला, युवा शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जैन मिलन बड़ौत के अध्यक्ष पुनीत जैन ने की। उसके पश्चात राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक मनोज कुमार जैन पेट्रोल पंप वालों ने अधिवेशन से जुड़ी हुई जानकारी सभी को दी। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया। उन्होने बताया कि पूरे देश से लगभग 1000 व्यक्तियो का आने का अनुमान है।जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन

बैठक मे उपस्थित भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक नरेंद्र जैन राजकमल, राजेश जैन भारती, सिद्धार्थ जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन डाबर, नवीन जैन बब्बल इन सभी लोगों ने भी अपने सुझाव एवं विचार सभा में सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। मनोज कुमार जैन ने सभी शाखाओं से अधिक से अधिक स्वागत समिति को देने का निवेदन किया।

इसके पश्चात ज्यादातर शाखों ने अपनी-अपनी स्वागत समिति और अतिथि के नाम संयोजकों को लिखवाए। मनोज कुमार जैन ने इस अधिवेशन में मिली जिम्मेदारियां से सभी शाखाओं को अवगत कराया। वहा पर मौजूद सभी लोगों ने तन, मन व धन के साथ इस अधिवेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं अधिवेशन को पूर्णतः सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Related posts

जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज

jantanow

International Yoga 2023 : विश्व कल्याण और जगत उत्थान की राह प्रशस्त कर रहा है योग का विज्ञान

jantanow

जैन संत विज्ञान सागर महाराज के 50वें जन्म महोत्सव पर देशभर से पहुॅंचे श्रद्धालुगण

jantanow

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाई ने जाना अभयवीर यादव का हालचाल

jantanow

Baghpat News : यूपीटीएसयू की स्टेट टीम ने किया बागपत सीएचसी का औचक निरीक्षण

jantanow

धूमधाम से मनाया जा रहा 40 दिनों तक चलने वाला ईस्टर का त्यौहार

jantanow

Leave a Comment