बागपत। शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के उप महाप्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव ने जिले में विजिट कर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की। नाबार्ड के सहयोग से आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा जिले में आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम, कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ), औषधीय पौधों से फसल विविधिकरण आदि परियोजनाएं संचालित है जिसमें जिले के कृषक फायदा ले रहे है। उप महाप्रबंधक ने जिले में चल रहे सभी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और अलावलपुर में औषधीय पौधों के खेतों का भ्रमण भी किया। किसानों को औषधीय पौधों की खेती कर जल संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
वहीं ट्योढी में अंतराल डेयरी एफपीओ पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संगीता, कुसुम चौहान, मीनू, प्रवीन, बबली, निखिल, राहुल, अरविंद को प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र वितरित किए और तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें डेयरी क्षेत्र के संबंध में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। मौके पर आयुर्वेट से मुख्य वैज्ञानिक डॉ पुनीत पाठक, प्रोजेक्ट हेड कृष्ण गोपाल, समन्वय अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।