Janta Now
जिलाबागपत

नीरज नैन के आवास पर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याये

रिपोर्ट -बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

Baghpat News : लोगों से सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत बागपत के सांसद डा सत्यपाल सिंह ने आर्य नगर मेरठ रोड़ पर स्थित ईट भट्टा व्यापारी नीरज नैन के आवास पर व्यापारियों, किसानो व अन्य लोगों की समस्यायें सुनी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डा सत्यपाल सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके साथ नगर और जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।नीरज नैन के आवास पर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याये



गन्ना विकास समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल सिंह व जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा ने बकाया गन्ना भुगतान के बारे में, वात्सायन पैलेस के पंडित राजपाल शर्मा ने बागपत में बस अड्डे की स्थापना कराने, भट्टा कारोबारी नीरज नैन ने भट्टा व्यवसाय में आ रही भट्टा व्यापारियों की समस्याओं से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को अवगत कराया। सांसद डा सत्यपाल सिंह ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।नीरज नैन के आवास पर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याये

इस अवसर पर गेटवे स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सांसद डा सत्यपाल सिंह द्वारा जनपद बागपत में कराये गये विकास कायो की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सांसद डॉ सत्यपाल सिंह लोगों की समस्या सुनने के लिए बागपत के कोने-कोने में जाकर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है और उनका समाधान कर रहे है। इस अवसर पर कृष्णपाल बाघू, रामनिवास नैन, इंद्रपाल ठेकेदार, नरेश प्रधान, डॉक्टर उमाकांत, डॉक्टर प्रशांत, रवि ठाकुर, ठाकुर प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।


Related posts

बालाजी रामलीला में हुआ राम-भरत मिलन का भव्य मंचन

jantanow

आदर्श माँ के रूप में मदर्स-डे पर रूकमणी देवी को किया गया सम्मानित

jantanow

आयकर की रेड के बहाने नागौर जिले के व्यापारी को बदमाशों ने लूट लिया

jantanow

बाल दिवस पर शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों को यू रिपोर्ट से जुड़ने को किया प्रेरित..

Vedansh (Baghpat)

इंसानियत और दरियादिली में बनायी बागपत के नवाबों ने अपनी अमिट पहचान

jantanow

ट्यौढी के अर्जुन ने नीट परीक्षा में पाई 432वीं रैंक, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत।

Vedansh (Baghpat)

Leave a Comment