बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बड़ौत नगर में व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों ने एक शोक सभा की, जिसमें उन्होंने बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली एवं यूपी अध्यक्ष दीपक यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बड़ौत व्यापार संगठन के अध्यक्ष अंकुर जैन ने कहा कि दीपक यादव बहुत ही व्यवहारिक तथा मिलनसार व्यक्ति थे। अपने व्यवहार से वह हर किसी को अपने साथ जोड़े रखते थे और हर व्यक्ति के सुख- दुख में एक साथ खड़े दिखाई देते थे।
उनका निधन बहुत ही दुखद है, जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व सभासद कमलेश जैन, दिगंबर जैन बाल सदन की प्रधानाचार्य निशी जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महामंत्री अतुल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनस कुरैशी, नवीन जैन बुढ़पुर वाले, देवेंद्र गुप्ता, मनोज जैन, पंकज जैन, राजकुमार जैन, बंटी जैन, हारून, अनीश, इमरान आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
- श्री राम कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
- प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव के निधन से बागपत में शोक की लहर
- जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया – दीपक यादव
- Mulayam Singh Yadav Death News Live :दीपक यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख